Sunday, September 21, 2014

डायट -72825 शिक्षकों की भर्ती का मामला

  • एससीईआरटी निदेशक ने दिया डायट प्राचार्यो को निर्देश
  • ज्यादा अभ्यर्थी पहुंचें तो टुकड़ों में कराएं काउंसिलिंग

लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए सोमवार से शुरू होने वाली दूसरी काउंसिलिंग में यदि किसी दिन अत्यधिक संख्या में अभ्यर्थी उपस्थित होते हैं तो ऐसी स्थिति में दो हिस्सों में काउंसिलिंग करायी जाएगी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह ने इस बारे में सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) के प्राचार्यो और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दे दिया है। 1एससीईआरटी निदेशक ने डायट प्राचार्यो से कहा है कि दूसरे चरण की काउंसिलिंग में यदि किसी दिन बहुत ज्यादा तादाद में अभ्यर्थी पहुंचें तो ऐसी स्थिति में जिला चयन समिति उस दिन बुलाए गए अभ्यर्थियों में से लगभग आधी संख्या में उच्च गुणांक वाले अभ्यर्थियों की वरीयता के आधार पर तय तिथि को काउंसिलिंग कराये। उसी श्रेणी के बचे हुए कम गुणांक वाले अभ्यर्थियों को दूसरी काउंसिलिंग के लिए निर्धारित कार्यक्रम के तत्काल बाद आगामी तिथि में काउंसिलिंग कराने के लिए सूचना पट पर सूचना देकर आमंत्रित किया जाए। इसकी सूचना एससीईआरटी कार्यालय को भी दी जाए। यह भी निर्देश दिया गया है कि दूसरे चरण की काउंसिलिंग में उपलब्ध सीटों के सापेक्ष यदि उच्च गुणांक वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के कारण किसी आरक्षित श्रेणी की सीटें भर जाएं तो इस सूचना को भी प्रदर्शित किया जाए। गौरतलब है कि 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए दूसरी काउंसिलिंग 22 से 30 सितंबर तक प्रदेश के सभी डायट में होनी है। दूसरी काउंसिलिंग के लिए एससीईआरटी तिथिवार कार्यक्रम जारी कर चुका है।

No comments:

Post a Comment