Monday, September 29, 2014

बीएड अभ्यर्थियों ने मुक्त विवि के वीसी को सौंपा ज्ञापन


दूरस्थ शिक्षा के अभ्यर्थियों की हो काउंसिलिंग

इलाहाबाद : प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में इन दिनों शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसिलिंग चल रही है। दूसरे चरण की काउंसिलिंग से दूरस्थ शिक्षा से बीएड करने वालों को बाहर कर दिया गया है। अभ्यर्थियों ने शासनादेश का हवाला देकर पहले सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को ज्ञापन सौंपा था और अब राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा है। अभ्यर्थियों का कहना है कि एनसीटीई के निर्देश के बाद भी उन लोगों को काउंसिलिंग में भाग लेने नहीं दे रहे हैं। इससे बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परेशान हैं। अभ्यर्थियों ने कुलपति से कहा कि हमारे भविष्य को देखते हुए शीघ्रातिशीघ्र शासन स्तर पर कार्रवाई करते हुए न्याय दिलवाएं। जिससे तीसरी काउंसिलिंग में उनका प्रवेश हो सके। उनका अंतिम अवसर है और इस बार उन पर विचार न हुआ तो शिक्षक नहीं बन पाएंगे।

No comments:

Post a Comment