Sunday, September 28, 2014

72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती - बहुत कठिन है डगर पनघट की -

  • छठे दिन 242 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिंग
  • बेवसाइट पर नाम न प्रदर्शित होने से अभ्‍यर्थी परेशान 
  • अधिकांश जनपदों में आ रही यह यह समस्‍या
Click here to enlarge image
 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए चल रही काउंसिलिंग में भी खामियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अभ्यर्थियों की मुश्किल है कि उनके नाम वेबसाइट पर दिख नहीं रहा है। फिलहाल, डायट प्रशासन ऐसे अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग प्रत्यावेदन लेकर करा रहा है। शनिवार को डायट गोन्‍डा में 242 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग करायी। प्राथमिक विद्यालयों में 72 हजार 825 शिक्षकों की भर्ती के लिए इन दिनों काउंसिलिंग का दौर चल रहा है। कई चरणों में सुधार के बावजूद भी खामियां सामने आ रही है। शनिवार को डायट में काउंसिलिंग के लिए बुलाये गये 4400 अभ्यर्थियों में से 11 अभ्यर्थी ऐसे थे, जिनके नाम वेबसाइट पर दिख ही नहीं रहे थे। ऐसे अभ्यर्थी काफी परेशान थे, वे अपने अभिलेख के साथ ही पूर्व में भरे गए प्रत्यावेदन को लेकर भटक रहे थे। ऐसे अभ्यर्थियों ने जब डायट प्राचार्य मनोहर लाल से मुलाकात की, तो इन अभ्यर्थियों को प्रत्यावेदन देने को कहा गया। प्रत्यावेदन के बाद इन अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई गई। यहां पर कुल 242 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। रविवार को यहां काउंसिलिंग में कला में अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति पुरुष के 4205 अभ्यर्थियों को बुलाया गया। यहां काउंसिलिंग के दौरान प्रवक्ताओं को लगाया गया था। रही भीड़- काउंसिलिंग में भले ही 242 ने प्रतिभाग किया हो, लेकिन यहां पर भारी भीड़ रही। हर कोई काउंसिलिंग की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी करने में लगा हुआ था। कई ऐसे अभ्यर्थी भी आये थे, जिनकी काउंसिलिंग इस बार की कट आफ मेरिट में होनी हीं नही थी। वह जानकारी करने आये थे, कहां तक मेरिट जायेगी। इसी प्रकार जनपद एटा एवं कासगंज में भी काफी शिकायतें मिल रही है।
 

No comments:

Post a Comment