Sunday, September 28, 2014

फर्जी अंकपत्र के साथ काउन्‍सलिंग कराने पहुचें दो मुन्‍नाभाई अभ्यर्थी पकड़े गये -

  • टीईटी संघर्ष मोर्चा के सदस्यों की जांच में टीईटी की मार्कशीट फर्जी निकली, मौका देखकर दोनों भागे 
बांसी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) बांसी में रविवार को टीईटी की फर्जी मार्कशीट लेकर काउंसिलिंग कराने आए दो अभ्यर्थियों का जब राज खुला तो वे मौका देखकर फरार हो गए। दोनों देवरिया के रहने वाले हैं।प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसिलिंग डायट पर चल ही रही थी। इस बीच दो अभ्यर्थी काउंसिलिंग के लिए पहुंचे। डायट परिसर में मौजूद टीईटी संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी इनके दस्तावेज को देखने लगे। इस दौरान दोनों अभ्यर्थियों के टीईटी अंकपत्र पर संघर्ष मोर्चा के लोगों को संदेह हुआ। इस पर अंकपत्रों की जांच कराने के लिए फोटोकॉपी कराई गई। इसके बाद जब टीईटी संघर्ष मोर्चा के आनंद कुमार पांडेय, विजय बहादुर राय, रवि शंकर मिश्र दोनों से पूछताछ करने लगे। एक ने सलेमपुर, जिला देवरिया निवासी बताया। उसने अपना टीईटी अनुक्रमांक 10024490 और प्राप्तांक 119 बताया, जबकि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2011 की सूची को नेट पर खंगाला गया तो वह फेल पाया गया। दूसरा अभ्यर्थी भी देवरिया जिले के भाटपाररानी का था। उसने टीईटी अनुक्रमांक 10005197 और प्राप्तांक 120 बताया। जबकि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2011 की सूची में इसे 83 अंक प्राप्त हुए थे। दोनों ने खुद को फंसते देखा तो एक ने अपना अंकपत्र क्रास कर दिया और दूसरे ने फाड़ने का प्रयास किया। दोनों के अंकपत्र टीईटी संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने अपने पास ले लिया और इन्हें पुलिस के हवाले करने तैयारी करने लगे। इसी बीच मौका देख दोनों वहां से भाग खडे़ हुए। मोर्चा के जिलाध्यक्ष आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि काउंसिलिंग पर हमारे पदाधिकारी पूरी नजर रखे हुए हैं ताकि फर्जीवाड़ा न होने पाए।
इस संबंध में पिछड़ा कला वर्ग पुरुष की काउंसिलिंग कमेटी के सदस्य व खंड शिक्षा अधिकारी मिठवल रामतिलक वर्मा ने बताया कि इस तरह का प्रकरण सुनने में आया है लेकिन काउंसिलिंग कक्ष में कोई भी फर्जी अभ्यर्थी नहीं आया। काउंसिलिंग में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है।
 

No comments:

Post a Comment