Saturday, November 29, 2014

विवि के 111 कॉलेजों की संबद्धता पर लगी मुहर

कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार को 111 कॉलेजों की संबद्धता पर मुहर लगा दी है। साथ ही 180 दिन की पढ़ाई पूरी कराने के बाद परीक्षा कराने का ऐलान किया है। जिन कॉलेजों को संबद्धता मिली है, उनके 30 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स के एग्जाम 2 मार्च 2015 से प्रस्तावित रेग्युलर एग्जाम के साथ नहीं कराए जाएंगे। संबंधित स्टूडेंट्स के एग्जाम मई या जून 2015 तक होंगे।
यूनिवर्सिटी की एक्जीक्यूटिव काउंसिल की मीटिंग शुक्रवार को एकेडमिक भवन सभागार में हुई। इसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो. जेवी वैशंपायन ने की। मीटिंग में 106 नए, पुराने डिग्री कॉलेजों और उनके कोर्स की संबद्धता का प्रस्ताव रखा गया, जिस पर चर्चा के बाद एक्जीक्यूटिव काउंसिल ने मुहर लगा दी। काउंसिल ने कहा कि जिन कॉलेजों को संबद्धता मिली है। उन्हें एडमिशन और एग्जाम फार्म भरने का मौका मिलेगा। जब 180 दिन की पढ़ाई पूरी हो जाएगी।
 180 दिन पढ़ाई के बाद होंगे एग्जाम
2 मार्च से प्रस्तावित रेग्युलर एग्जाम के साथ पेपर नहीं दे सकेंगे
30 हजार स्टूडेंट्स
संबंधित स्टूडेंट्स के एग्जाम मई या जून तक होंगे

No comments:

Post a Comment