Thursday, October 30, 2014

छात्राएं नहीं जानती डायल 1090 - जीजीआईसी में कार्याशाला का हुआ आयोजन

  • आकांक्षा समिति अध्यक्ष ने छात्राओं को किया जागरूक
  • कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण
 
फर्रुखाबाद। आकांक्षा समिति की अध्यक्ष ने राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़ में आयोजित कार्यशाला में बालिकाओं को स्वावलंबी बनने की सीख दी। इस मौके पर छात्राओं को 1090 हेल्पलाइन के बारे में जानकारी न होने की बात सामने आई। उन्होंने विद्यालय और फिर आंगनबाड़ी केंद्र व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय राजेपुर का निरीक्षण किया। यहां बालिकाओं के लिए चल रही योजनाओं का सभी को लाभ दिए जाने के निर्देश दिए हैं।
राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़ में बुधवार को आकांक्षा समिति की ओर से कार्याशाला का आयोजन हुआ। इसमें समिति अध्यक्ष जिलाधिकारी एनकेएस चौहान की पत्नी निशा चौहान ने बालिकाओं को स्वावलंबी बनने की नसीहत दी। उन्होंने कक्षा 11 की छात्राओं से डायल 1090 के संबंध में पूछा । छात्राएं नहीं बता पाई कि इस नंबर का प्रयोग किस समय करना चाहिए। समिति अध्यक्ष ने प्रधानाचार्या मीना यादव को डायल 1090 के संबंध में सभी को जानकारी देने के निर्देश दिए। मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिए जाने की भी बात कही। विद्यालय में बने शौचालयों का निरीक्षण किया। उन्हाेंने गंदगी मिलने पर नाराजगी जताई। प्रधानाचार्या को विद्यालय प्रागंण में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इसके बाद वार्ड संख्या 27 अशोक नगर के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। यहां 47 पंजीकृत बच्चों में से चार पांच बच्चे मौजूद मिले। कार्यकत्री छाया सक्सेना, सहायिका सीमा सक्सेना ड्रेस कोड में केंद्र पर नहीं आई थीं। अभिलेख अधूरे मिलने पर उन्होंने सीडीपीओ मनीषा चौरसिया से नाराजगी जताई। टीकाकरण न होने की जानकारी पर जिला समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव ने कहा कि मानदेय मिलता है तो काम भी करना पड़ेगा। उन्होंने केंद्र पर पंजीरी को चखकर इसकी जांच ङी की। इसके बाद समिति अध्यक्ष ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय राजेपुर का निरीक्षण किया। बालिकाओं से सामग्री मिलने की जानकारी ली। सफाई व्यवस्था देखी। यहां कमियां मिलने पर वार्डन को सुधार के निर्देश दिए।

No comments:

Post a Comment