Wednesday, October 15, 2014

अब त्योहारों पर स्कूली बच्चों को खिलाइए मिड डे मील

  •  देश भर में लागू होगी गुजरात की तर्ज पर ‘तिथि भोजन’ योजना
नई दिल्ली : अब आप किसी पर्व-त्योहार या अपने जन्मदिन जैसे खास मौकों पर अपनी खुशियां स्कूली बच्चों के साथ साझा कर सकेंगे। देश भर के स्कूलों में इसके लिए ‘तिथि भोजन’ योजना शुरू की जा रही है। गुजरात में यह योजना पहले ही सफल हो चुकी है। यह भी तय किया गया है कि इस योजना की निगरानी व्यवस्था को और दुरुस्त किया जाएगा। मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की अध्यक्षता में मिड डे मील की अधिकार प्राप्त समिति की बुधवार हुई बैठक में यह फैसला किया गया। देश भर के स्कूलों में दोपहर के मुफ्त भोजन की योजना की समीक्षा के लिए यह बैठक बुलाई गई थी। बैठक में मिड डे मील योजना में स्थानीय समुदाय की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया गया। इसके तहत लोगों को किसी त्योहार के मौके पर या अपने पारिवारिक आयोजन के मौके पर अपनी खुशी स्कूली बच्चों के साथ साझा करने का मौका दिया जाएगा। लोग ऐसे मौकों पर स्कूल के साथ एक दिन तय कर बच्चों के लिए विशेष भोजन उपलब्ध करवाने में स्कूल की मदद करेंगे।

No comments:

Post a Comment