Wednesday, October 29, 2014

एक दिन में बहाल हुए सवा दो सौ शिक्षक - आन्‍दोलन हुआ कामयाब

एक दिन में बहाल हुए सवा दो सौ शिक्षक

सुल्तानपुर : आखिरकार तीन माह से बहाल की बाट जोह रहे सवा दो सौ बेसिक शिक्षकों के घर दीवाली की खुशी लौट आयी है। देर से ही सही बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों में गैरहाजिर मिलने पर निलंबित किए गए सभी शिक्षकों को बहाल कर दिया है। मंगलवार की शाम इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया। हालांकि अभी आरोप पत्र का उत्तर न मिलने की वजह से बारह शिक्षकों की बहाली लटकी हुई है। विदित हो कि जुलाई के आखिरी हफ्ते से ही बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश यादव ने बेसिक स्कूलों का औचक निरीक्षण शुरू किया। जिसमें गैरहाजिर मिलने वाले करीब सवा दो सौ शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया था। तब अधिकारी ने कहा था कि सभी निलंबित शिक्षकों को सामूहिक रूप से बहाल कर दिया जाएगा लेकिन बहाल हुए सिर्फ 52 शिक्षक। अन्य साथियों की बहाली को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ (लल्लन) गुट ने पहले अनुरोध किया, जब अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंगी तो काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। दीपावली मनाने के बजाय बीएसए दफ्तर में शिक्षकों ने काला दिवस मनाया। इस लड़ाई में चौबीस घंटे पहले जबर गुट भी कूद पड़ा। बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। आखिरकार आंदोलन रंग लाया। बीएसए यादव ने सभी शिक्षकों की बहाली का फैसला करते हुए कहा है कि आरोप पत्र का उत्तर मिलते ही शेष बारह शिक्षकों की भी बहाली कर दी जाएगी।
जताया हर्ष : सुल्तानपुर : प्राथमिक शिक्षक संघ लल्लन व जबर गुट ने शिक्षकों की बहाली के फैसले को देर से आया सही निर्णय कहा है। शिक्षक नेताओं दिलीप, निजाम अहमद, गंगा दूबे, रणवीर, श्रीचंद्र मौर्य आदि ने बहाल हुए शिक्षकों से तन्मयता के साथ शिक्षण कार्य में जुटने का आह्वान किया है!

No comments:

Post a Comment