Sunday, October 19, 2014

दो माह से वेतन नहीं - समायोजित शिक्षामित्र

  • वेतन भुगतान पर संकट
  • फीकी रहेगी शिक्षा मित्रों की दीवाली
  • नहीं हो सका मूल प्रमाण पत्रों का सत्यापन
वेतन भुगतान पर संकटलखनऊ (डीएनएन)। प्राथमिक विालयों में तैनात शिक्षा मित्रों की दीवाली इस बार फीकी होने की उम्मीद है। शिक्षा मित्रों को शिक्षक पद पर समायोजित किए जाने के बाद उनके मूल प्रमाण पत्रों का सत्यापन न होना इसकी मूल वजह है। सत्यापन न होने के कारण इनका वेतन भुगतान नहीं किया जा सका है। जिसको लेकर शिक्षा मित्रों में रोष व्याप्प्त है। शिक्षा मित्र संघ ने सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने तक शपथ पत्र के आधार वेतन का भुगतान किए जाने की मांग की है।
प्रदेश के प्राथमिक विालयों में 1 लाख 70 हजार शिक्षा मित्र तैनात थे। प्रथम बैच के 58,826 शिक्षा मित्रों को शिक्षक पद पर समायोजित करने की प्रक्रिया बीते अगस्त में ही पूरी हो गई थी। उसके बाद तीन महीने बीत चुके हैं लेकिन अभी तक शिक्षा मित्रों के मूल प्रमाण पत्रों के सत्यापन की प्रक्रिया नहीं पूरी हो सकी है। जिसकी वजह से उनका वेतन का भुगतान नहीं हो पा रहा है।

No comments:

Post a Comment