Monday, October 20, 2014

160 में विज्ञान वर्ग के 106 ने कराई काउंसिलिंग

इलाहाबाद : पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में गणित-विज्ञान शिक्षकों की भर्ती के लिए सोमवार को पांचवी काउंसिलिंग आरंभ हुई। दो दिवसीय काउंसिलिंग के पहले दिन विज्ञान वर्ग के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय ममफोर्डगंज स्थित काउंसिलिंग सेंटर पर सुबह आठ बजे से अभ्यर्थियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। दस बजे शैक्षिक एवं जाति प्रमाणपत्रों की जांच हुई, फिर आगे की कार्रवाई की गई। पहले दिन 106 अभ्यर्थी काउंसिलिंग में शामिल हुए, जबकि 160 बुलाए गए थे। इसमें सामान्य में 31 में नौ, पिछड़ा वर्ग में 72 में 29, एससी के 63, विशेष आरक्षण विकलांग में पांच अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई, एसटी का कोई अभ्यर्थी शामिल नहीं हुआ। गौरतलब है कि 29336 पदों के लिए निकली गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती में अधिकतर पद अभी खाली हैं। पद भरने के लिए इस बार एक पद पर 20 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। मंगलवार को गणित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी।

No comments:

Post a Comment