Monday, October 27, 2014

सरकार के खिलाफ माध्यमिक शिक्षकों के तेवर तीखे

लखनऊ : मांगें पूरी न होने से नाराज उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) ने सरकार पर दबाव बनाने के लिए तीखे तेवर अपनाने का फैसला किया है। रविवार को स्थानीय जय नारायण इंटर कालेज में शिक्षक संघ की राज्य परिषद की बैठक में तय हुआ है कि शिक्षक 15 नवंबर को हर जिले में मशाल जुलूस निकालेंगे । और जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे। 27 नवंबर को इलाहाबाद में शिक्षा निदेशालय में धरना होगा जिसमें हर जिले से संघ की जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्य हिस्सा लेंगे। दो चरणों के इस कार्यक्रम के बाद आगे के आंदोलन की घोषणा 27 नवंबर को इलाहाबाद में होने वाले धरने के दौरान दी जाएगी। राज्य परिषद की बैठक के बाद यह जानकारी संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा दे दी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को सड़क पर उतरने के लिए फैसला लेने के लिए इसलिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि सरकार ने शिक्षकों की समस्याओं पर न तो कोई बातचीत की पहल की और न ही उनके समाधान के लिए कोई घोषणा।

No comments:

Post a Comment