Wednesday, October 15, 2014

लाख कर्मचारियों को मिली दीपावली पर बोनस की सौगात

  • वित्त विभाग ने जारी किया शासनादेश 

  • आधी रकम नगद मिलेगी और आधी भविष्य निधि खाते में जाएगी

डीए के लिए अभी और इंतजार-राज्य कर्मचारियों को 107 प्रतिशत की दर से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (डीए) पाने के लिए अभी और इंतजार करना होगा। सरकार अखिल भारतीय सेवाओं के अफसरों को बढ़ा हुआ डीए देने का आदेश जारी कर चुकी है। कर्मचारियों को बढ़ा हुआ डीए का भुगतान करने के लिए शासन स्तर पर अभी गुणा-भाग जारी है। बढ़ी दर से डीए का भुगतान करने पर तकरीबन 1400 करोड़ रुपये का खर्च होने का अनुमान है।


लखनऊ : सरकार ने दीपावली के मौके पर 15 लाख अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और शिक्षणोत्तर कर्मचारियों को बोनस की सौगात दी है। सरकार ने कर्मचारियों को 2013-14 के लिए 30 दिनों के वेतन के बराबर बोनस देने का फैसला किया है। बोनस के तौर पर 3454 रुपये मिलेंगे। 50 प्रतिशत नकद भुगतान किया जाएगा जबकि शेष 50 फीसद कर्मचारी के भविष्य निधि खाते में जमा की जाएगी। इस बारे में वित्त विभाग ने बुधवार को शासनादेश जारी कर दिया है। 1शासनादेश के मुताबिक बोनस का लाभ सभी पूर्णकालिक अराजपत्रित कर्मचारियों, राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित कर्मचारियों, सहायताप्राप्त शिक्षण व प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, स्थानीय निकायों और जिला पंचायतों के ऐसे कर्मचारियों को मिलेगा जिनके पद का अधिकतम ग्रेड वेतन 4800 रुपये है। यह सुविधा केवल उन कर्मचारियों को मिलेगी जिन्होंने 31 मार्च 2014 तक एक साल की निरंतर सेवा पूरी कर ली हो। जिन कर्मचारियों को 2013-14 में किसी विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही या आपराधिक मुकदमे में दंड दिया गया हो, उन्हें बोनस नहीं मिलेगा। ऐसे दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी जिन्होंने बीती 31 मार्च तक तीन वर्ष या उससे अधिक समय तक लगातार काम किया हो और हर साल कम से कम 240 दिन कार्यरत रहे हों, उन्हें भी यह सुविधा मिलेगी। ऐसे पूर्णकालिक कर्मचारी जिन्होंने बीती 31 मार्च तक एक साल निरंतर सेवा पूरी नहीं की है, लेकिन उस तारीख तक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी के तौर पर तीन साल या उससे अधिक समय तक लगातार काम करते रहे हों, उन्हें भी यह सुविधा मिलेगी। ऐसे कर्मचारियों को बोनस के तौर पर 1184 रुपये मिलेंगे। बोनस के भुगतान पर 506 करोड़ खर्च होने का अनुमान है।

No comments:

Post a Comment