Tuesday, October 21, 2014

गणित-विज्ञान की काउंसिलिंग में उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़ -

  • पद भरने के लिए एक पद पर 20 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।
इलाहाबाद : प्रदेश के पूर्व माध्यमिक स्कूलों में गणित-विज्ञान शिक्षकों की भर्ती के लिए मंगलवार को भी काउंसिलिंग जारी रही। दो दिवसीय इस पांचवीं काउंसिलिंग के पहले दिन विज्ञान वर्ग के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था और दूसरे दिन गणित के अभ्यर्थी बुलाए गए। 165 पदों के सापेक्ष करीब 530 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई है। 1सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय ममफोर्डगंज स्थित काउंसिलिंग सेंटर पर मंगलवार सुबह आठ बजे से अभ्यर्थियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। दस बजे काउंसिलिंग आरंभ होने पर पहले शैक्षिक एवं जाति प्रमाणपत्रों की जांच हुई, फिर आगे की कार्रवाई की गई। पहले दिन 106 अभ्यर्थी काउंसिलिंग में शामिल हुए, जबकि 160 बुलाए गए थे। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार ने बताया कि ऐसे ही मंगलवार को गणित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग में 165 पदों के सापेक्ष 530 अभ्यर्थी पहुंचे। इसमें ओबीसी के 259, सामान्य के 55, एससी के 209 एवं विशेष आरक्षण के सात अभ्यर्थी शामिल हैं। 29336 पदों के लिए निकली गणित-विज्ञान शिक्षक भर्ती में इलाहाबाद में चार काउंसिलिंग के बाद विज्ञान में 160 व विज्ञान वर्ग में 165 पद खाली है।

No comments:

Post a Comment