Tuesday, October 14, 2014

राजकीय शिक्षकों को एसीपी का तोहफा

  • राजकीय शिक्षक संघ के अधिवेशन में माध्यमिक शिक्षा मंत्री का एलान

लखनऊ : राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के तकरीबन 15 हजार शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की तरह 10, 16 और 26 वर्ष की सेवा पर स्तरोन्नयन वेतनमान (एसीपी) का लाभ मिलेगा। मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज में शुरू हुए राजकीय शिक्षक संघ के 63वें प्रांतीय अधिवेशन में माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली ने यह एलान किया। उन्होंने कहा कि राजकीय शिक्षकों को एसीपी का लाभ दिलाने के लिए वह तुरंत कार्यवाही करेंगे और इसमें आड़े आने वाले सारे व्यवधानों से निपट लेंगे। उन्होंने कहा कि राजकीय शिक्षकों की प्रमोशन की प्रक्रिया को सरल किया जाएगा। राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए सात हजार और सहायताप्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में 30 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता, प्रधानाध्यापक और प्रधानाचार्य पदों पर प्रोन्नति के लिए विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की नियमित बैठकें करायी जाएंगी। माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने एक तरफ शिक्षकों को एसीपी का लाभ दिये जाने का एलान किया तो दूसरी ओर उन्हें आईना भी दिखाया। उन्होंने पूछा कि आखिर क्या वजह है कि महीने में चार हजार रुपये पगार पाने वाले वित्तविहीन स्कूलों के टीचर 60 हजार रुपये तनख्वाह पाने वाले राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों से बेहतर रिजल्ट देते हैं। उन्होंने शिक्षकों को खुली चुनौती देते हुए कहा कि बीते पांच वर्षों में आपके स्कूल के किसी छात्र का आइआइटी में चयन हुआ हो तो बताइये। बिहार हमसे पिछड़ा है लेकिन भारतीय प्रशासनिक सेवा में वहां के छात्र बाजी मार ले जाते हैं। यह भी कहा कि उन्हें बखूबी मालूम है कि उनके सामने सरकारी स्कूलों का जो रिजल्ट रखा जाता है, वह कैसे आता है। उन्होंने शिक्षकों से कहा ‘पूरी ताकत लगा दीजिए, इस बार मैं नकल नहीं होने दूंगा।’ उन्होने शिक्षकों से बच्चों को शिष्टाचार सिखाने पर जोर दिया।

No comments:

Post a Comment