Wednesday, October 29, 2014

मियाद खत्म होने को नहीं आया आदेश -

  • कालेजों में कक्षा 9 और 11 के ऑनलाइन पंजीकरण का मामला

इलाहाबाद : माध्यमिक कालेजों में कक्षा नौ और ग्यारह के छात्र-छात्रओं के पंजीकरण की तिथि बढ़ाने का एलान हुए एक सप्ताह बीत चुका है, लेकिन अब तक शासनादेश नहीं आया है। अखबारों में मंत्री का बयान छपने के बाद से परिषद कार्यालय पर लोग पूछताछ कर रहे हैं और सभी को ‘ना’ में जवाब मिल रहा है।  इससे सरकार की भी किरकिरी हो रही है। माध्यमिक शिक्षा परिषद हर साल अगस्त व सितंबर महीने में कक्षा नौ और ग्यारह के छात्र-छात्रओं का पंजीकरण कराता है। इस बार भी ऑनलाइन पंजीकरण कराया गया। कुछ स्कूल पंजीकरण कराने से चूक गए हैं। उन्होंने परिषद कार्यालय में दबाव बनाया, लेकिन असफल रहने पर विभागीय मंत्री से भी अनुरोध किया। माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली ने एक समारोह में एलान किया कि पंजीकरण 31 अक्टूबर तक कराया जाएगा। इसके बाद से कालेज प्रबंधक खासे गदगद थे। यह आदेश अखबारों की सुर्खियां बना,लेकिन अब तक शासनादेश की शक्ल नहीं ले पाया है। शिक्षा मंत्री का आदेश अभी शासनादेश के रूप में नहीं आया है इसलिए पंजीकरण का दूसरा चरण शुरू नहीं किया गया है, आदेश आने पर ही अमल होगाकामता राम पाल अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद।

No comments:

Post a Comment