Tuesday, October 21, 2014

खत्म होंगी 115 शिक्षकों की सेवाएं - वर्ष 2010 में एलटी कला के तहत माशिसे बोर्ड ने किया था चयन

  • गलत उत्तरों की जांच के बाद 105 नए अभ्यर्थियों का हुआ चयन
इलाहाबाद : गलत प्रश्नों के चक्कर में शिक्षकों की सेवाएं खत्म होने का सिलसिला जारी है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने अब वर्ष 2010 में एलटी कला के तहत चयनित 115 शिक्षकों की सेवाएं खत्म करने का फरमान जारी कर दिया है। साथ ही 105 नए अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने का मौका मिल गया है। बोर्ड ने वर्ष 2010 में एलटी कला के 210 पदों के लिए आवेदन निकाला था। उस समय हुई परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद कुछ अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उनका कहना था 13 सवाल गलत पूछे गए हैं। हाई कोर्ट के फरमान पर बोर्ड ने सवालों का पुनर्मूल्यांकन कराया इसमें आठ सवाल तो सही निकले, लेकिन पांच सवाल वास्तव में गलत मिले। विशेषज्ञों की रिपोर्ट के बाद बोर्ड ने परीक्षा परिणाम को संशोधित किया है। इसमें 115 शिक्षकों की सेवाएं खत्म होना है। इन्हें विभिन्न कालेजों में नियुक्तियां मिल चुकी हैं, लेकिन गलत प्रश्नों ने उनकी सेवा रोक दी है। यही नहीं पांच सवालों में हुए बदलाव से 105 नए अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने का मौका मिल गया है। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने हाल में ही 2009 के कला एलटी ग्रेड के 83 शिक्षकों की सेवाएं खत्म करने का फरमान सुनाया था। उसी तर्ज पर अब 2010 के परीक्षा परिणाम में संशोधन हुआ है। बोर्ड के सचिव जितेंद्र कुमार ने बताया ऐसे अभ्यर्थियों की सूची कार्यालय सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है।

No comments:

Post a Comment