Tuesday, October 21, 2014

राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में होने वाले 6645 एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया क्लोज सर्किट टीवी (सीसीटीवी) कैमरे की नजर में - संयुक्त निदेशकों को माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने दिया निर्देश

  • कक्ष निरीक्षकों का बनेगा कार्ड

Click here to enlarge image
लखनऊ : राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में होने वाले 6645 एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया क्लोज सर्किट टीवी (सीसीटीवी) कैमरे की नजर में संचालित की जाएगी। जहां अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र रखे जाएंगे और भर्ती के लिए मेरिट बनायी जाएगी, वहां सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक के शिविर कार्यालय में मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों की बैठक में माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली और विभाग के प्रमुख सचिव सूर्य प्रताप सिंह ने यह निर्देश दिये। प्रमुख सचिव ने कहा कि जिस कमरे में आवेदन फार्म रखे जाएंगे, वहां सिर्फ संयुक्त निदेशक या उनकी मंजूरी से ही कोई प्रवेश पाएगा। प्रवेश करने वाले लोगों की लॉग बुक में एंट्री की जाएगी। संयुक्त निदेशकों को अपनी निगरानी में पूरी गंभीरता के साथ भर्ती प्रक्रिया संचालित करनी होगी। माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने तय समय सारिणी के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया। उन्होंने वर्ष 2015 की यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए हरसंभव उपाय करने को कहा। जिला स्तरीय कमेटी जिन बोर्ड परीक्षा केंद्रों की सूची तैयार करेगी, उन्हें निदेशालय स्तर के दो अधिकारियों की मौजूदगी में ही अंतिम रूप दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र बनाने के लिए पहली वरीयता राजकीय माध्यमिक विद्यालयों और दूसरी वरीयता अशासकीय सहायताप्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को दी जाएगी। वित्तविहीन स्कूलों को कम से कम परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। मंत्री ने निर्देश दिया कि बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी करने वाले कक्ष निरीक्षकों का कार्ड बनेगा, जिस पर उनके स्नातक और परास्नातक के विषय अंकित होंगे। कक्ष निरीक्षक जिस विषय में स्नातक और परास्नातक होगा, उस विषय की परीक्षा में उसकी ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। बालिकाओं को स्वकेंद्र की सुविधा दी जाएगी, लेकिन उनमें दूसरे केंद्रों के निरीक्षक तैनात किये जा सकेंगे। बोर्ड परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए प्रमुख सचिव ने तीन नवंबर को सभी संयुक्त निदेशकों और जिला विद्यालय निरीक्षकों की बैठक बुलाई है।

No comments:

Post a Comment