Monday, October 27, 2014

माध्यमिक शिक्षा परिषद में पांच समितियों का गठन

समितियों पर लगी शासन की मुहर

इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद का तीन वर्ष के लिए इसी महीने गठन हो चुका है। अब पांच समितियों को अमलीजामा भी शासन ने पहना दिया है। परिषद की परीक्षा परिणाम समिति में शिक्षा निदेशक माध्यमिक अवध नरेश शर्मा संयोजक, निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद लखनऊ, प्राचार्य राज्य शिक्षा संस्थान इलाहाबाद, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रथम को सदस्य बनाया गया है। परीक्षा समिति में सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद शकुंतला देवी यादव संयोजक, संयुक्त निदेशक इलाहाबाद, वीरभान यादव, डा. अलाउद्दीन खां, गीता गांधी किंगडम को सदस्य बनाया गया है। मान्यता समिति में निदेशक राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान नीना श्रीवास्तव को संयोजक, डा. जमशेद कमाल, डा. रेखा शर्मा, आरके यादव, वेद प्रकाश, सुनील कुमार सिंह पटेल को सदस्य बनाया गया है। पाठ्यचर्या समिति में मुरादाबाद के प्रो. आरके गुप्ता को संयोजक, मोहम्मद असलम हुसैन, एडी व्यावसायिक शिक्षा, क्षेत्रीय अधिकारी सीबीएसई इलाहाबाद, एडी पत्रचार लखनऊ को सदस्य बनाया गया है। ऐसे ही वित्त समित में सीएल वर्मा को संयोजक, प्राचार्य राजकीय शारीरिक प्रशिक्षण संस्थान रामपुर व एनएन सिंह को सदस्य बनाया गया है। हर समिति में परिषद की सचिव को सदस्य बनाया गया है।6माध्यमिक शिक्षा परिषद में पांच समितियों का गठन

No comments:

Post a Comment