Wednesday, October 22, 2014

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बीते तीन वर्षों की परीक्षाओं के दौरान काली सूची (डिबार) में डाले गए 1600 स्कूलों की सूची जारी

लखनऊ (ब्यूरो)। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बीते तीन वर्षों की परीक्षाओं के दौरान काली सूची (डिबार) में डाले गए 1600 स्कूलों की सूची जारी कर दी है। इनमें सर्वाधिक 228 स्कूल बलिया के हैं जिन्हें विगत वर्ष डिबार घोषित किया गया था। सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद शकुंतला यादव ने सूची जारी करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिया है कि वर्ष 2015 के लिए इन स्कूलों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा।
उधर, माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिया है कि केंद्र निर्धारण का काम निदेशालय के अधिकारियों की देखरेख में किया जाएगा। प्रत्येक जिलों में दो-दो अधिकारियों को केंद्र निर्धारण सूची को अंतिम रूप देने के लिए भेजा जाएगा, ताकि दागी स्कूलों को परीक्षा केंद्र न बनाया जा सके। प्रत्येक जिले में निदेशालय स्तर के दो अधिकारियों को भेजा जाएगा।
कहां कितने स्कूल हुए डिबार
मैनपुरी जिले में 24, शाहजहांपुर 21, बरेली 15, मऊ 37, बस्ती 18, गोरखपुर 22, कानपुर 16, कानपुर देहात 6, आजमगढ़ 20, हाथरस 68, वाराणसी 17, बलिया 228, गाजीपुर 115, इलाहाबाद 99, लखनऊ 8, अलीगढ़ 128, कौशांबी 12, हरदोई 156, एटा 97, आगरा 61, फीरोजबाद 15, इटावा 11, मथुरा 177, मेरठ 9, कन्नौज 10, फतेहपुर 10, बदायूं 8, बाराबंकी 5 स्कूलों को डिबार घोषित किया गया। इसी तरह पीलीभीत 2, बिजनौर 1, रामपुर 1, जेपी नगर 1, उन्नाव 1, रायबरेली 2, फर्रुखाबाद 6, चित्रकूट 3, जालौन 4, संतकबीर नगर 2, सोनभद्र 3, संतरविदास नगर 1, बुलंदशहर 6, मुज फरनगर 2, सहारनपुर 2, अंबेडकर नगर 4, गोंडा 2, बलरामपुर 1, श्रावस्ती 1, फैजाबाद 3,कासगंज 34, देवरिया 35, कुशीनगर 13, प्रतापगढ़ 13, आगरा 61, सिद्धार्थ नगर 22, चंदौली 18, औरैया 21, सुल्तानपुर 7, बहराइच 15, मिर्जापुर तथा 13 स्कूलों को डिबार घोषित किया गया है।

No comments:

Post a Comment