Friday, October 31, 2014

एक घंटा पहले खुलेंगे राजकीय और अशासकीय सहायताप्राप्त माध्यमिक विद्यालय-

  • अब सुबह 8.50 बजे शुरू होगी पढ़ाई

  • माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जारी किया शासनादेश

लखनऊ : शासन ने राजकीय और अशासकीय सहायताप्राप्त माध्यमिक विद्यालयों की समय-सारिणी में बदलाव कर दिया है। इन विद्यालयों में पहली अक्टूबर से 31 मार्च तक पढ़ाई का समय सुबह 8.50 से अपराह्न् 2.50 बजे तक निर्धारित कर दिया है। लिहाजा विद्यालयों में अब से लेकर 31 मार्च तक एक घंटा पहले पढ़ाई शुरू होगी और खत्म भी। वहीं पहली अप्रैल से 30 सितंबर तक इन विद्यालयों में सुबह 7.30 से दोपहर 12.30 बजे तक पढ़ाई होगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया है। अब तक राजकीय और अशासकीय सहायताप्राप्त विद्यालयों में पहली अगस्त से 31 मार्च तक सुबह 9.50 से अपराह्न् 3.50 बजे तक पढ़ाई होती थी। वहीं अप्रैल से जुलाई तक इन विद्यालयों में सुबह 7.30 से दोपहर 12.30 बजे तक शिक्षण कार्य होता था। हाल ही में राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय सम्मेलन में माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली ने कहा था कि बालिकाओं की सुरक्षा के मद्देनजर वह जाड़े के मौसम में स्कूलों का समय बदलने जा रहे हैं। बकौल मंत्री, अभिभावकों ने उनसे अनुरोध किया था कि चूंकि जाड़े में अंधेरा जल्द हो जाता है, लिहाजा स्कूलों में पढ़ाई थोड़ा जल्दी शुरू कर दी जाए जिससे कि छुट्टी भी जल्दी हो सके। मंत्री की घोषणा के क्रम में विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

No comments:

Post a Comment