Friday, October 31, 2014

शिक्षा अधिकारियों की देखरेख में बनेंगे बोर्ड परीक्षा केंद्र

लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों को लेकर होने वाली किरकिरी से बचने के लिए सरकार ने इस बार शिक्षा अधिकारियों को जिम्मेदार बनाया है। अब निदेशालय स्तर के अधिकारियों की देखरेख में ही परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। हर अफसर को दो-दो जिलों का जिम्मा दिया गया है। फिलहाल 25 अधिकारियों की टीम इस काम में लगाई गई है।
प्रमुुख सचिव माध्यमिक शिक्षा डॉ. सूर्य प्रताप सिंह ने शुक्रवार को इसके औपचारिक आदेश जारी कर दिए। शैल यादव को लखनऊ व रायबरेली जिले का जिम्मा दिया गया है। इसी तरह अन्य अधिकारियों को भी जिले की जिम्मेदारियां दी गई हैं। यह अधिकारी अपने-अपने जिलों में जाकर डीएम की अध्यक्षता में होने वाली बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण की चयन समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे। शिक्षा अधिकारियों को यह जिम्मेदारी दी गई है वे हर तरह से संतुष्ट होने के बाद ही बोर्ड परीक्षा केंद्रों के चयन को अपनी संस्तुति दें।

No comments:

Post a Comment