Tuesday, October 21, 2014

जूनियर विद्यालय में विज्ञान-गणित शिक्षक भर्ती काउंसिलिंग में फर्जी प्रमाण पत्र पकड़े

जागरण संवाददाता, आगरा: जूनियर विद्यालय में विज्ञान-गणित शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग में फर्जी प्रमाण पत्र लेकर एक अभ्यर्थी पहुंच गया। संदेह होने पर जब उससे पूछताछ कि गई, तो फर्जीवाड़ा सामने आ गया। शिक्षक फर्जी अभ्यर्थी को पकड़ते, इससे पहले ही वह भाग निकला।
अशोक नगर स्थित सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में सोमवार को विज्ञान शिक्षकों की भर्ती की पांचवीं काउंसिलिंग थी। दोपहर में मैनपुरी निवासी रविंद्र कुमार यादव काउंसिलिंग के लिए पहुंचा। काउंटर पर उसने अपने प्रमाण पत्र दिखाए। शिक्षकों ने उसके प्रमाण पत्र देखे, तो कुछ संदेह हुआ।
उन्होंने उससे हाईस्कूल से लेकर स्नातक के प्रमाण पत्रों के विषय और नंबरों के बारे में पूछताछ की। इस पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।
काउंसिलिंग करा रहे शिक्षक उसे पकड़ते, इससे पहले वह भाग निकला। उसके प्रमाण पत्र जब्त कर लिए गए हैं। हाईस्कूल से स्नातक के सभी प्रमाण पत्र फर्जी हैं। बीएसए ओंकार सिंह ने बताया कि पूरे प्रकरण की जानकारी कर रहे हैं। आरोपी के खिलाफ एफआइआर कराई जाएगी|

No comments:

Post a Comment