Monday, October 20, 2014

बीएड का रिजल्ट जारी, आज से मिलेंगे अंकपत्र

  • करीब पांच सौ विद्यार्थियों का परिणाम रोका गया

जागरण संवाददाता, लखनऊ : आखिरकार चार महीने के इंतजार के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय और संबंधित डिग्री कालेजों का बीएड का परिणाम जारी कर दिया गया। हालांकि करीब पांच सौ ऐसे विद्यार्थियों का परिणाम रोक दिया गया है जिनका दाखिला सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित तारीख के बाद किया गया है। परीक्षा नियंत्रक एसके शुक्ला ने बताया कि विश्वविद्यालय और इससे संबंधित 40 कालेजों का परिणाम जारी कर दिया गया है और विद्यार्थी मंगलवार से अपनी मार्कशीट ले सकते हैं। बीएड की परीक्षा मई में खत्म हुई थी और पिछले कई दिनों से विद्यार्थी परिणाम निकलने में हो रहे विलंब से परेशान थे। माना जा रहा है कि करीब पांच सौ छात्रों का परिणाम रोका गया है। दरअसल हाईकोर्ट ने 2013-14 के बीएड दाखिलों के लिए आदेश दिया था कि सितंबर के मध्य तक सभी कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। इसके बावजूद बड़ी संख्या में कॉलेजों ने निर्धारित तारीख निकलने के बावजूद दाखिले किए। मामला सुप्रीम कोर्ट से जुड़ा है इसलिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने 40 कॉलेजों के करीब चार हजार विद्यार्थियों के परिणाम तो जारी कर दिया लेकिन सितंबर के बाद दाखिला लेने वालों को अभी इंतजार करना होगा।

No comments:

Post a Comment