Monday, October 27, 2014

बीटीसी 2013 की काउंसिलिंग का दूसरा दिन - 460 के सापेक्ष 167 ने कराई काउंसिलिंग

460 के सापेक्ष 167 ने कराई काउंसिलिंग

Click here to enlarge image
इलाहाबाद : बीटीसी 2013 की खाली सीटें भरने के लिए शुरू हुई काउंसिलिंग के दूसरे दिन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में गहमागहमी दिखी। अवकाश के दिन भी बड़ी संख्या में युवतियां केंद्र पर पहुंची। वैसे कुल बुलाए गए अभ्यर्थियों के सापेक्ष यह संख्या कम रही। 460 के सापेक्ष 167 अभ्यर्थी काउंसिलिंग में शामिल हुए। प्रदेश भर में बीटीसी 2013 की करीब 11 हजार से अधिक सीटें खाली पड़ी हैं। इसमें अधिकांश सीटें वह हैं जो दूसरी काउंसिलिंग में भी नहीं भर पाई थी। इसी बीच कई कालेजों को मान्यता मिलने से सीटों की संख्या में इजाफा हो गया था। इस समय तीसरे चरण की काउंसिलिंग शुरू है। रविवार को डायट में कला वर्ग की महिला अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग थी। डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता गोविंद राम ने बताया कि यहां 460 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन उसमें से 167 ही पहुंच सकी। 
आरक्षित वर्ग की काउंसिलिंग आज इलाहाबाद : बीटीसी 2013 की महिला ओबीसी, एससी एवं एसटी वर्ग की काउंसिलिंग सोमवार को होगी। यह जानकारी डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता गोविंद राम ने दी है।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में बीटीसी 2013 की काउंसिलिंग में पहुंची अभ्यर्थी।6बीटीसी 2013 की काउंसिलिंग का दूसरा दिन

No comments:

Post a Comment