Wednesday, October 8, 2014

कक्षा नौ और 11 में बढ़े ढाई लाख छात्र

कक्षा नौ और 11 में बढ़े ढाई लाख छात्र

इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद ने लगातार दूसरी बार कीर्तिमान रचा है। इस साल भी कक्षा नौ और ग्यारह के छात्रों के पंजीकरण का कार्य सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में विद्यार्थियों की संख्या घटी है, किंतु कक्षा नौ और ग्यारह में छात्र-छात्रओं की तादात करीब ढाई लाख से अधिक बढ़ गई। खास यह कि प्रक्रिया लंबी चली किंतु सिस्टम ने हाथ खड़े नहीं किए। 1माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईटेक बनने की दिशा में पिछले साल कदम बढ़ाया था, जब पहली बार कक्षा नौ और ग्यारह का ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया था। कम समय और कम लागत में कार्य पूरा होने पर परिषद ने इस साल भी पंजीकरण का कार्य उसी व्यवस्था पर जारी रखा। इस वर्ष सूबे भर के माध्यमिक स्कूलों में कक्षा नौ में तीन लाख पचास हजार आठ सौ ग्यारह व कक्षा 11 में उनतीस लाख छह हजार सात सौ तिरसठ मिलाकर कुल चौसठ लाख सात हजार पांच सौ चौहत्तर छात्र-छात्रओं का पंजीकरण हुआ है, जो पिछले साल से दो लाख छप्पन हजार पांच सौ चौहत्तर अधिक है। परिषद के अपर सचिव कामता राम पाल ने बताया कि पंजीकरण का कार्य प्रदेश भर में एक साथ 25 अगस्त को शुरू हुआ था, जो एक अक्टूबर तक अनवरत चला।

No comments:

Post a Comment