Monday, October 6, 2014

असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में फिर अड़ंगा!

  • नवंबर के आखिरी सप्ताह से परीक्षा कराने की कवायद लेकिन असमंजस बरकरार
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से विज्ञापित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति बनी है। अफसर नवंबर के आखिरी सप्ताह से परीक्षा कराने का दावा कर रहे हैं लेकिन स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं बताया जा रहा। आयोग में पिछले कई वर्ष से कोई भर्ती नहीं हुई है तथा पूर्व की दो भर्तियां फंसी हैं। इससे भी इस भर्ती को लेकर कई तरह की आशंकाएं खड़ी हो गई हैं।
आयोग ने फरवरी में ही असिस्टेंट प्रोफेसर के 1652 पदों के लिए आवेदन मांगा था। इसके लिए 60 हजार से अधिक आवेदन पहुंचे हैं। आयोग ने 21 सितंबर को लिखित परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी थी लेकिन तैयारी नहीं होने की वजह से परीक्षा स्थगित कर दी गई। आयोग के अफसरों का कहना था कि अक्तूबर या नवंबर में परीक्षा करा ली जाएगी लेकिन अभी तक इसे लेकर असमंजस बना हुआ है। आयोग सूत्र के अनुसार अभी संभावित तिथि भी तय नहीं हुई है। इससे परीक्षा केंद्र निर्धारण का मामला भी लटका है। आयोग की ओर से पूर्व में भी विज्ञापित दो भर्तियों के लिए आवेदन मांगा जा चुका है। इनके लिए तकरीबन एक लाख आवेदन पहुंचे। आयोग दफ्तर में जगह नहीं होने से इनके रख-रखाव का भी संकट खड़ा है। इसके बावजूद परीक्षा कराने को लेकर विवाद के चलते ही ये दोनों भर्तियां फंस चुकी हैं। इससे इस परीक्षा को लेकर भी अभ्यर्थियों में कई तरह की आशंकाएं हैं। कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. रामवीर यादव ने परीक्षा के संबंध में कुछ भी बोलने से मना कर दिया। सचिव संजय का कहना है कि तैयारी की जा रही है। नवंबर में परीक्षा शुरू होने की संभावना है। अभी संभावित तिथि तय नहीं हुई है।

No comments:

Post a Comment