Wednesday, October 8, 2014

मांगें पूरी न हुई तो आमरण अनशन - प्रशिक्षुओं ने पैदल मार्च कर जताया विरोध -

  •  शहीद स्मारक से गांधी प्रतिमा तक निकला मार्च 

Click here to enlarge image
संवाद सूत्र, लखनऊ : प्राथमिक विद्यालय में सहायक पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी पास प्रशिक्षुओं ने पैदल मार्च निकालकर अपना आक्रोश जताया। जल्द मांगेंपूरी न होने पर प्रदर्शनकारियों ने आमरण अनशन का एलान किया। 1अपने हाथों में मोमबत्ती लेकर दर्जनों की संख्या में वर्ष-2011 के बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं ने बुधवार को शहीद स्मारक से पैदल मार्च निकाला। जो परिवर्तन चौक, हजरतगंज होता हुआ गांधी प्रतिमा पहुंचकर समाप्त हुआ। प्रदर्शनकारी पूरे रास्ते प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते चल रहे थे। वर्ष- 2011 के बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षुओं की अपेक्षा का सरकार पर आरोप लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पिछले लंबे समय से प्रशिक्षु अपनी नियुक्ति की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। 1उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से बीटीसी-2011 की परीक्षाएं तो करवाई गई, लेकिन परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी कोई विज्ञापन नहीं निकाला गया। नियुक्ति न होने से पंद्रह हजार प्रशिक्षुओं को बेरोजगारी का दंश ङोलने को मजबूर होना पड़ रहा है। मार्च में प्रेम वर्मा, विनोद यादव, धर्मेद्र व अमन सहित कई प्रशिक्षु शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment