Wednesday, October 8, 2014

सीटीईटी के नतीजे घोषित - मात्र 02 प्रतिशत उत्‍तीर्ण

नई दिल्ली। सीबीएसई ने बुधवार शाम सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) के नतीजे घोषित कर दिए। इस बार पंजीकृत होने वालों की संख्या में भले ही कमी आई हो, लेकिन नतीजों में तीन गुना से ज्यादा उछाल आया है। 21 सितंबर 2014 को हुई परीक्षा में देश भर से पेपर-1 और पेपर-2 के लिए 37,472 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है। जबकि मार्च 2014 में आए नतीजों में 13,428 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया था।
इन नतीजों में पेपर-1 का पास प्रतिशत 11.95 फीसदी और पेपर-2 का पास प्रतिशत 2.80 फीसदी रहा। जबकि मार्च में घोषित नतीजों में पेपर-1 का पास 3.39 फीसदी व पेपर-2 का महज 1.08 फीसदी रहा था। नतीजे www.cbse.nic.in, www.ctet.nic.in पर देखे जा जा सकते हैं। देश भर से इस टेस्ट में 7,59,113 लाख उम्मीदवार पंजीकृत हुए थे। जिसमें से पेपर-1 में 206145 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। वहीं पेपर-2 में कुल 459268 उम्मीदवार परीक्षा में बैठे थे। मालूम हो कि सीबीएसई की ओर से इस परीक्षा के नतीजों को सुधारने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। बीते साल तो परीक्षा की समयावधि को भी डेढ़ घंटे से बढ़ाकर ढाई घंटे कर दिया गया था।

No comments:

Post a Comment