Sunday, October 12, 2014

सर्व शिक्षा अभियान की सैकड़ों फाइलें राख

  • निदेशक ने दिए जांच के आदेश

  • चार सदस्यीय टीम गठित, दस दिन में देगी रिपोर्ट

  • निशातगंज स्थित विद्या भवन के राज्य परियोजना कार्यालय में लगी आग

Click here to enlarge image
जासं, लखनऊ : निशातगंज स्थित सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना कार्यालय में रविवार सुबह अचानक आग लग गई। आग से सैकड़ों फाइल और कंप्यूटर जलकर राख हो गए। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस मामले में सर्व शिक्षा अभियान की राज्य परियोजना निदेशक कुमुदलता श्रीवास्तव ने जांच के आदेश दिए हैं। रविवार सुबह करीब आठ बजे विद्या भवन में मौजूद सुरक्षाकर्मी एमएम खान ने धुंआ उठता देख पावर हाउस में दी। आनन-फानन सप्लाई बंद की गई। इसके बाद दमकल विभाग और अधिकारियों को जानकारी दी। सूचना मिलने पर पहुंचे आठ दमकलों की मदद से आग बुझाई गई। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। आग से स्टेनो का केबिन व वित्त कार्यालय की सैकड़ों फाइल जल चुकी थीं। सर्वाधिक फाइलें वित्त विभाग की आग से सर्वाधिक वित्त विभाग से संबंधित फाइलें जली हैं। फिलहाल इस बाद का अंदाजा लगाना मुश्किल है कि फाइलों की संख्या कितनी है। आग इतनी तेज थी कि आलमारियों के अंदर रखी फाइलें भी जल गई हैं। 
साजिश या हादसा 
सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना कार्यालय में शनिवार को छुट्टी थी और रविवार को अवकाश के दिन आग लगने की घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। महत्वपूर्ण फाइलों के जलने के कारण घटना पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। कार्यालय के कुछ कर्मचारी घटना के पीछे साजिश की बात भी कर रहे हैं। पुलिस व फारेंसिक टीम पूरे मामले की जांच कर रही है। राज्य परियोजना निदेशक के मुताबिक आग से महत्वपूर्ण डाटा और फाइलें जल गई हैं। इसका ब्योरा जुटाया जा रहा है। चार सदस्यीय टीम करेगी जांच राज्य परियोजना निदेशक ने मामले की जांच के लिए अपर राज्य परियोजना निदेशक विवेक वाष्ण्रेय की अध्यक्षता में चार सदस्यीय टीम गठित की है। टीम को दस दिन में जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। घटना की जानकारी मिलने पर सचिव, बेसिक शिक्षा हीरालाल गुप्ता भी मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। 

No comments:

Post a Comment