Sunday, October 12, 2014

मॉडल स्कूलों में अगले सत्र से पढ़ाई -

लखनऊ (ब्यूरो)। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत खुले मॉडल स्कूलों में पढ़ाई अगले सत्र यानी जुलाई 2015 से शुरू कराने की तैयारी है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है। कैबिनेट से जल्द ही इसकी मंजूरी ले ली जाएगी। इन स्कूलों में सीबीएसई पैटर्न पर शिक्षा दी जाएगी और छात्र-छात्राओं के एक साथ पढ़ने की व्यवस्था होगी। यहां हिंदी व अंग्रेजी दोनों मीडियम में पढ़ाई की व्यवस्था होगी। छात्रों को मीडियम चुनने का अधिकार होगा। पहले सत्र में 6 से 10 तक की पढ़ाई के लिए दाखिला दिया जाएगा। इसके बाद दसवीं में पास होने वाले ही 11वीं में फिर 12वीं में जाएंगे। एक सेक्शन में अधिकतम 40 छात्र-छात्राओं को ही दाखिला मिलेगा।

No comments:

Post a Comment