Wednesday, October 1, 2014

बीएड: पूल काउंसलिंग को बनाए गए दस सेंटर

  • पांच से दस अक्तूबर तक होगी काउंसलिंग
झांसी। बीएड की पूल काउंसिलिंग के लिए सुप्रीम कोर्ट से स्वीकृति मिलने के बाद बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने इसके लिए दस केंद्र बनाए हैं। अभ्यर्थियों की भारी संख्या को देखते हुए कानपुर में दो काउंसिलिंग केंद्र बनाए गए हैं।
मालूम हो कि बीएड की खाली रह गईं सत्तर हजार सीटों को भरने के लिए हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश स्ववित्त पोषित कॉलेज मैनेजमेंट वेलफेयर एसोसिएशन समेत राज्य सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए बीएड की द्वितीय काउंसिलिंग पर अपनी मुहर लगाई है। इसे देखते हुए परीक्षा आयोजक बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने पांच से 10 अक्तूबर तक प्रदेश के दस केंद्रों पर काउंसिलिंग की रूपरेखा तैयार की है। उधर, बुधवार को कुलपति प्रो. अविनाश चंद पांडेय ने भी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर काउंसलिंग के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बीएड प्रवेश परीक्षा के राज्य काउंसिलिंग समन्वयक प्रो. ओपी कंडारी ने बताया कि पूर्व में पूल काउंसिलिंग के दौरान तीन से चार सेंटर ही बनाए जाते थे जबकि इस बार इनकी संख्या बढ़ा दी गई है।

No comments:

Post a Comment